सीमा से लगे ओड़िशा तक भ्रमण कर,सीमावर्ती क्षेत्रों से आने वाले अवैध परिवहन,गांजा धान शराब तस्करों पर नकेल कसने के निर्देश
धमतरी।पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज ओमप्रकाश पाल ने बुधवार को थाना बोराई एवं सीआरपीएफ नक्सल कैंप बोराई एवं बिरनासिल्ली एवं बहीगांव कैंप पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया।
साथ ही बोराई चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया।जिसमें सीमावर्ती क्षेत्रों से आने वाले अवैध परिवहन,गांजा, धान, शराब पर पुलिस महानिरीक्षक ने तस्करों पर नकेल कसने सतत् निगाह रख सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सदिग्ध गाड़ियों पर नजर रख कार्यवाही के निर्देश दिये।जिले के नक्सली थाने एवं कैम्प को नक्सली गतिविधियों से भी निपटने लगातार सर्चिंग किए जाने एवं सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।
आईजी रायपुर ने सीआरपीएफ के अधिकारियों को लगातार सर्चिंग गश्त कर एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।सूचना संकलन मजबूत करने पर भी जोर दिया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर,उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आर.के .मिश्रा, एवं सीआरपीएफ कैम्प बिरनासिल्ली एवं बोराई कैंप प्रभारी एवं सीएएफ.कैंप बहीगांव के अधिकारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी साथ रहे।
एक टिप्पणी भेजें