पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई त्वरित कार्यवाही, 24 घंटे के अंदर में आरोपी को किया गया गिरफ्तार
धमतरी।भखारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिला से तंत्र मंत्र के नाम पर धोखाधड़ी कर 1 लाख ऐंठने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ग्राम गुजरा निवासी महिला ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 जनवरी20 से 16 अप्रेल20 के बीच आरोपी राजेन्द्र कुमार ध्रुव घर मे आकर तुम्हारे घर मे भुत प्रेत का छाया है तंत्र मंत्र साधना से तुम्हारे घर को ठीक कर दूंगा।अगर तंत्र मंत्र साधना से ठीक नही कराओगे तो तुम्हारे घर परिवार मे कुछ भी घटना हो सकता है कहकर धोखाधड़ी कर झाँसा मे लेकर अलग अलग समय में एक लाख रूपये ठगी कर ले गया और कोई पूजा नही किया गया और ना कोई साधना किया गया। प्रार्थिया की लिखित शिकायत पर थाना भखारा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर टीम बनाकर रायपुर रवाना किया गया।आरोपी राजेन्द्र कुमार ध्रुव पिता स्व विद्या सागर ध्रुव उम्र 63 वर्ष संजय नगर बकरा मार्केट मठ पुरोना रिंग रोड रायपुर को उनके निवास रायपुर में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया ।आरोपी से पूछताछ करने पर प्रार्थिया से पैसा लेना स्वीकार किया।
आरोपी के विरुद्ध थाना भखारा में धारा 420, 384, 508 आईपीसी०एवं छ.ग. टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 07 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
एक टिप्पणी भेजें