राजस्व, नगर निवेश और निगम अमला रहा मौजूद
धमतरी ।कलेक्टर पी.एस.एल्मा के निर्देश पर जिले में अवैध प्लाटिंग और निर्माण के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को धमतरी शहर के काली मंदिर के आगे महात्मा गांधी वार्ड और कर्मा चौक के पास गोकुलपुर में अवैध प्लाटिंग के उद्देश्य से बनाए जा रहे अवैध सड़क को हटाने की कार्रवाई राजस्व, नगर निवेश और निगम अमले द्वारा की गई।
बताया गया है कि अवैध प्लाटिंग एवं अप्राधिकृत विकास के संबंध में नगरपालिका अधिनियम के तहत अवैध निर्माण को हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद संयुक्त दल द्वारा सड़क संरचना को हटाने की कार्रवाई की गई है। इस दौरान एसडीएम धमतरी डॉ. विभोर अग्रवाल, तहसीलदार केतन भोयर, एसडीओ नगर निगम एस.आर. सिन्हा और प्रवीण टिकरिहा पटवारी आदि मौजूद रहे। बताया गया है कि अवैध प्लाटिंग और निर्माण के विरूद्ध कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें