किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के साथ धरने में बैठी विधायक रंजना, कहा-अपनी असफल गोबर योजना का ठीकरा किसानों पर ना फोडें भूपेश बघेल

 


धमतरी। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा धमतरी द्वारा विभिन्न स्थानों में किसानों की मांगें वर्मीकम्पोस्ट की बाध्यता समाप्त करना,न्याय योजना की अंतिम क़िस्त में 30 से 40% की कटौती की बचत राशि को किसानों को देने से लेकर विभिन्न मुद्दों पर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।जिसमें विधायक रंजना साहू ने ग्राम छाती में धरना दिया।

 उपस्थित किसानों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक रंजना साहू ने कहा जब से प्रदेश में कांग्रेस की भूपेश सरकार बनी है किसानों के साथ सिर्फ इन्होंने अन्याय किया है आज प्रदेश का प्रत्येक किसान वर्मीकम्पोस्ट की बाध्यता से परेशान है एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार किसानों की चिंता करते हुए उन्हें उच्च क्वालिटी का यूरिया खाद 625 रु प्रति क्विंटल उपलब्ध करवा रही है वहीं छत्तीसगढ़ के किसानों को भूपेश बघेल वर्मीकम्पोस्ट खाद गोबर रेत मिट्टी से बनी अमानक खाद वो भी प्रत्येक एकड़ के लिए 1000/- 3 बोरी 90 किलो लेने के लिए बाध्य कर रहे हैं जिससे कांग्रेस सरकार किसानों पर आर्थिक प्रहार तो कर ही रही है साथ ही इससे फसल को भी नुकसान होने की अत्यधिक संभावना है, भूपेश बघेल अपनी असफल गोबर योजना का ठीकरा किसानों पर ना फोडें, भूपेश बघेल न्याय योजना का नाम देकर किसानों के साथ जो अन्याय कर रहे हैं वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, राजीव गांधी न्याय योजना की अंतिम क़िस्त में प्रत्येक किसान की आय का 30 से 50 प्रतिशत तक कि कटौती स्पष्ट करती है कि ये किसानों के साथ न्याय नहीं सिर्फ अन्याय कर रहे हैं। 


 श्रीमती साहू ने कहा पवित्र गंगाजल हाथ में लेकर इन्होंने कसम खाया था प्रत्येक किसानों का कर्ज माफ करेंगे लेकिन आज तक इन्होंने किसानों के मध्यकालीन और दीर्घकालीन कर्ज माफ नहीं किये,हर सीज़न आते गिरदावरी के नाम पर ये किसानों की खेत के रकबे घटाते हैं कहीं मेड़ काट दिए जाते हैं प्रदेश की सरकार यह स्पष्ट कर की वह आखिर किसानों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार क्यों कर रहे हैं जिन किसानों को झूठ बोलकर ये सत्ता में आये आज उन्हीं के साथ ये अन्याय कर रहे हैं चाहे 2 वर्ष का बोनस देने की इनकी घोषणा हो या किसानों की फसल का कण कण 2500 रु में खरीद की घोषणा को भी इन्होंने नहीं निभाया किसानों से अपना किया हुआ वादा पूरा कर रवि फसल को 2500 रु में खरीद प्रारंभ करें एवं किसानों से कर रहे इन अत्याचारों को बंद करे कांग्रेस सरकार जिन किसानों को झूठ कहकर छल करके सरकार में आये हैं यही किसान आने वाले समय में प्रदेश की इस किसान विरोधी सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएंगे। धरना प्रदर्शन में किसान भगवंत यादव, भेषज साहू, दिलीप ध्रुव, श्रीमती ऊषा ध्रुव, मेघनाथ साहू ने  राज्य सरकार के खिलाफ उनके किसान विरोधी नितियों को समाप्त करने के धरना प्रदर्शन में अपनी बात रखी।

उक्त धरना प्रदर्शन में राजेश चंद्राकर, उदय राम साहू, खम्मन साहू, रोशन चंद्राकर, पूरन साहू, संतराम साहू, रूपेश साहू, संतोष चंद्राकर, अमन साहू, बृजेंद्र साहू, दिलीप ध्रुव, पूरण ध्रुव, चुन्नी ध्रुव, खिलेंद्र चंद्राकर, महेंद्र सिंह, कुवर लाल साहू, पंचराम धनकर, पवन साहू, शिव कंवर, डिगेश ध्रुव, भानु साहू, ममता कंवर, कांति कंवर, टोमिन कंवर, कुंती ध्रुव, गायत्री ध्रुव, देवकी ध्रुव, द्रोपति ध्रुव, हीराबाई कंवर, गोदावरी कंवर, दशमथ साहू, आनंदी ध्रुव, उत्तम कुमारी ध्रुव, खेदीबाई ध्रुव, मीरा बाई ध्रुव, अहिल्या बाई साहू सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने