विशिष्ट पहचान पत्र एवं प्रमाणीकरण आंकलन शिविर में दिव्यांग लाभान्वित हो रहे

  


धमतरी।आजादी का अमृत महोत्सव के उपभाग आजादी से अन्त्योदय तक 90 दिवस के विशेष अभियान कार्यक्रम अन्तर्गत एवं दिव्यांग अधिनियम 2016 एव दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग नई दिल्ली द्वारा संचालित दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र (यु.डी.आई.डी.) प्रमाण पत्र हेतु धमतरी जिले के सभी विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों में छूटे हुए हितग्राहियों के लिए शिविर के का आयोजन किया जा रहा है। जिससे इस शिविर के माध्यम से समस्त दिव्यांगजनों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके एवं सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सके।

समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक अखिलेश तिवारी  के मार्गदर्शन में धमतरी जिले के समस्त विकासखण्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। चिकित्सा महल सदस्यों की टीम द्वारा दिव्यागंजनों की जांच करके उन्हें प्रमाणीकरण करके लाभान्वित किया जा रहा है। 18 मई को ग्राम पंचायत अकलाडोगरी में 19 को ग्राम पंचायत रावा में शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में हितग्राही लाभन्वित हुए। धमतरी जनपद में शिविर खत्म हो चुका है सोमवार से कुरुद जनपद में प्रारंभ होगा।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने