समर कैंप में निखर रही प्रतिभा,श्रेया एजुकेशन एकेडमी द्वारा कुरुद में हो रहा आयोजन

 



 मुकेश कश्यप

कुरुद।श्रेया एजुकेशन एकेडमी चंद्राकर भवन के पास वीर नारायण मार्ग कुरुद में किड्स समर कैंप 2022 का आयोजन विगत 25 अप्रैल से जारी है,जो कि 10 मई तक आयोजित होगा। इस आयोजन में छोटे-छोटे बच्चों की प्रतिभा को निखारने कहानी प्रस्तुति, मनोरंजन खेल,पेंटिंग, डांसिंग ,गणित व अंग्रेजी के सामान्य अध्ययन बेसिक नालेज,पर्सनालिटी डेवलपमेंट  सहित विभिन्न विधाओं पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।जिसमे नगर व क्षेत्र के बच्चे भाग लेकर अपनी प्रतिभा को नया आयाम देकर अपनी रुचि अनुसार बेहतर से बेहतर रूप में अपने आपको भविष्य के लिए तैयार कर रहे है।इस संस्था के आयोजकों ने बताया कि कैम्प का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को तराशना व उन्हें समय का सदुपयोग करना सिखाना है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने