धमतरी।फर्शी पत्थर पॉलिश किराया में देने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को बेमेतरा से गिरफ्तार कर लिया है।
कुरुद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 2 मई 21 को प्रार्थी रविन्द्र कुमार टण्डन पिता राधिका प्रसाद टण्डन छछानपैरी थाना मुजगहन जिला रायपुर ने कुरुद थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि भुषण तुरकाने , विश्वनाथ तुरकाने , टानिक साहू , सोमनाथ निषाद के द्वारा पत्थर पालिस फैक्ट्री किराये से देने के नाम से अलग-अलग दिनांक को कुल 580,300/- रूपये का धोखाधड़ी किया है। थाना कुरूद में सभी आरोपीके विरूद्ध धारा 420,34 भादवि कायम कर विवेचना पर लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर कुरूद निरी. उमेंद्र टंडन द्वारा उक्त मामले में विवेचना के दौरान आरोपी के पतासाजी के लिए पुलिस टीम भेजा गया।ग्राम-सोढ,थाना-बेरला जिला-बेमेतरा जाकर आरोपी भूषण तुरकाने पिता विश्वनाथ तुरकाने की पतासाजी की गई। जो गांव में बाजार के पास से आरोपी भूषण तुरकाने को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में सउनि. संतोषी नेताम,प्रआर. लोकेश नेताम,आर.गणेश नेताम, म.आर.सोनम शुक्ला शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें