कुरूद सांधा चौक पर ट्रैफिक जवान किया गया तैनात, हाईवे में यातायात संचालन में हो रही थी परेशानी

 


धमतरी।पुलिस अधीक्षक  प्रंशात ठाकुर के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए सभी चौकों का निरीक्षण किया गया।

डीएसपी एमएस चंद्रा ने सभी चौकों का निरीक्षण किया। जिसमें सभी कमियों का अवलोकन किया गया। जिसमें सांधा चौक में कुछ कमियां पाई गई।जिसकी वजह सांधा चौक में ट्रैफिक जवान तैनात किया गया।सभी बस चालकों को समझाइश  दी जा रही है।उप पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रा कुछ दिन पूर्व भी कुरूद सांधा चौक में जाकर निरीक्षण कर कुरूद शहर कि ओर जाने वाले ब्रांच रोड को स्लोप एवं कर्व करने के लिए बताया था।जिससे  दुर्घटना पर रोक लगाया जा सके ।आस पास में लगे बेतरतीब  ठेलों को भी वहां से हटवाया गया था।जिससे सड़क दुर्घटना में कमी आयेगी एंव आमजनो को आवागमन करने में सुविधा होगी।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने