धमतरी।पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी के 31 वी पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी द्वारा राजीव भवन में स्व. राजीव गांधी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की व राजीव गांधी के बलिदान को याद करते हुए आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में भी मनाया गया ।शपथली गई कि भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठा पूर्ण शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करते हैं हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ लेते हैं।
इस दौरान जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव, पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा, अम्बिका मरकाम सहित अन्य ने राजीव गांधी जी के द्वारा, देश में दिए उनके योगदान और जीवनी पर प्रकाश डाला। गिरीश देवांगन ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा राजीव गांधी की पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप मनाया जा रहा है। श्री देवांगन ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि भूपेश बघेल सरकार राज्य में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और कृषि सहायता हेतु राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, और गोधन न्याय योजना के अंतर्गत 26 लाख 28 हजार से अधिक किसान और कृषि मजदूर लाभान्वित होंगे। जिन्हें 1804 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि का सीधे उनके बैंक खाते में अंतरण किया जाएगा। संचालन ब्लॉक अध्यक्ष विकास गोलछा एवं आभार महापौर विजय देवांगन ने किया।
इस दौरान दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू, अनुसूचित जनजाति आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान, पूर्व विधायक लेखराम साहू, पूर्व विधायक हर्षद मेहता, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, कृषि कल्याण बोर्ड सदस्य शशि गौर, नीशू चंद्राकर, सलीम रोकड़िया, आलोक जाधव, पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार, लक्ष्मीकांता साहू, नीलम चंद्राकर, घनश्याम साहू, अकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन, आशीष बंगानी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें