आईजी ओपी पाल की दो टूक-अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाएं,ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध की जायेगी कार्यवाही

 


आईजी श्री पाल वर्ष 2007 से 2009 में धमतरी के एसपी रह चुके हैं


धमतरी।पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर ओमप्रकाश पाल ने गुरुवार को धमतरी के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली।बैठक में पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल सहित राजपत्रित अधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी शामिल हुए।

बैठक के दौरान बढ़ते अपराध एवं अनैतिक गतिविधियों,नशे जुआ,सट्टा के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने समेत बेहतर पुलिसिंग को लेकर निर्देश दिए गए।युवाओं में बढ़ती नशे के जाल को पूर्णता समाप्त करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। नशे का सामान बेचने वालों पर भी सख्त कार्यवाही करने कहा।इसके अलावा आईजी रायपुर ने चोरी एवं चाकूबाजी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें सूचीबद्ध कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने कहा।जिले की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु लगातार कार्यवाही करने, ब्लैक स्पॉट का पहचान करने तथा दुर्घटनाओं को रोकने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।

अनुसूचित जाति जनजाति से संबंधित राहत राशि के प्रकरणों को त्वरित निराकरण करने कहा।सभी थाना प्रभारियों को थाने में आगंतुकों, पिड़ित,प्रार्थी,आवेदकों से शालीनता पूर्व व्यवहार करने,निर्दोष व्यक्ति को ना सताये जाने एवं सभी अधिकारियों/थाना प्रभारियों को आमजनों से मित्रवत व्यवहार रखने एवं अपने व्यवहार में शालीनता लाने निर्देश दिया गया। असहाय एवं पिड़ितों की मानवीय दृष्टिकोण बनाये रखें।

 


 बैठक में सभी थाना प्रभारियों को अपराधों में कमी लाने एवं शिकायतों एवं पेंडिंग मामले का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। काम में ढिलाई बरतने वालो पर भी कार्यवाही की जाएगी।थाना स्टॉफ की मॉनिटरिंग और उनका मैनेजमेंट सही तरीके से करने के निर्देश दिए साथ ही इनके द्वारा इफेक्टिव और विजिबल पुलिसिंग पर जोर दिया।

जिले के नक्सली थाने एवं कैम्प  को नक्सली गतिविधियों से भी निपटने  लगातार सर्चिंग किए जाने एवं सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। नक्सल में पदस्थ राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही करने कहा। सूचना संकलन पर भी जोर दिया।

गौरतलब है कि आईजी ओ.पी.पाल वर्ष 2007 से 2009 में धमतरी जिले के एसपी रह चुके हैं।

 मीटिंग में डीएसपीजीसी पति,अनु.अधिकारी कुरूद  अभिषेक केशरी ,उप पुलिस अधीक्षक सारिका वैद्य,उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चंद्रा, रागिनी मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आरके मिश्रा, रक्षित निरीक्षक के.देव राजू,सूबेदार रेवती वर्मा समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं सीआरपीएफ कैम्प बिरनासिल्ली, सीआरपीएफ कैम्प मेचका एवं 14 वीं. बटालियन के अधिकारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने