नगरी रोड में सियादेही के पास की घटना
भूपेंद्र साहू
धमतरी।नगरी सिहावा रोड में सियादेही के पास ओवरटेक करते हुए स्कार्पियो वाहन पलट गई। उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,6 से अधिक घायल हो गए।बताया जा रहा है कि सभी गरियाबंद से बरात धमतरी के तरसिंवा आ रहे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद से स्कॉर्पियो CG23 L1423 में सवार होकर बराती अर्जुनी थाना क्षेत्र के तरसिंवा आ रहे थे। सियादेही के पास सामने जा रही हाईवा को स्कॉर्पियो का चालक ओवरटेक करने लगा। ओवर टेक करने के दौरान सामने से आ रही इनोवा से टकराया। इसी बीच वह नियंत्रण खो बैठा हाईवा उसको लगभग 50 मीटर तक घसीट लिया दो-तीन बार पलटने के बाद स्कार्पियो खड़ी हो गई। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई 6 से अधिक घायल हो गए। सूचना मिलते ही डीएसपी यातायात एमएस चंद्रा केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों और मृतकों जिला अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि सिन्हा परिवार के लोग तरसींवा बरात आ रहे थे। मृतकों में ग्राम कोठीगांव निवासी संजू विश्वकर्मा 25 वर्ष रावणसिंघी निवासी हेमंत सिन्हा 23 वर्ष बताया जा रहा है। घायलों में चालक के जहान सिंह योगेश ठाकुर चैंपेश्वर निषाद गौतम ठाकुर दुर्गेश ध्रुव भुगेंद्र निषाद है।
एक टिप्पणी भेजें