एन.आर गुजराती एसोसिएशन एवं सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के तत्वधान में हिराबा के 100 वें जन्मदिन के पर सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन

 

 


माताश्री हिराबा के चरणों को मेरा नमन आपने एक राष्ट्रभक्त को राष्ट्र के नाम अर्पित किया :देवजी पटेल 


 माँ के चरणों में सभी तीर्थ-धाम होते है:प्रीतेश गाँधी 


धमतरी।18 जून को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबा अपने जीवन काल के 100 वे वर्ष में प्रवेश कर गई। हीराबा के दीर्घायु व मंगल कामना हेतु एन.आर गुजराती एसोसिएशन छत्तीसगढ़ एवं सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के तत्वधान में शनिवार सुबह 11 बजे श्री गुजराती समाज भवन धमतरी में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तगणों ने शामिल होकर पूजा अर्चना की एवं हीराबा के मंगलमय जीवन के लिए प्रभु श्रीराम से प्रार्थना की।इस अवसर पर देवजी पटेल अध्यक्ष एन.आर गुजराती एसोसिएशन छत्तीसगढ़, प्रीतेश गांधी प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़, अरविंद दोशी अध्यक्ष श्री गुजराती समाज धमतरी, शशि पवार ज़िला अध्यक्ष भाजपा धमतरी, लखमशी भानुशाली, प्रकाश गांधी, महेन्द्र राजपुरिया, तरुण अम्बानी, हरी कटारिया, संजय राठौड़, नंदु त्रिवेदी, कमलेश गांधी, सुधीर गांधी, कवीन्द्र जैन महामंत्री भाजपा, नरेन्द्र रोहरा नेता प्रतिपक्ष नगर निगम ,  अर्चना चौबे पूर्व महापौर, दिलीप सोनी, सोनल सोनी, ज्योति गांधी, जशवंती बेन रायचुरा, बंटी पटेल, प्रकाश पटेल, रोहिताश मिश्रा, कुलेश सोनी, भूपेश शाह, राजेश रायचुरा, नरेन्द्र जयसवाल, मनोज कोठारी, प्रकाश गोलछा, महेन्द्र पंडित , पीयूष राठौड़, मुकेश गांधी, दिनेश अम्बानी, महेन्द्र पंडित , लोचन, उमेश साहू, हरी पटेल, लक्ष्मीनारायण साहू, बिपिन गांधी, श्रीमती शांति बेन दामा, ममता राजपुरिया , नीता बेन गांधी जसवंती बेन रायचुरा , सोनिया बेन पोपट , शजनक बेन लोहाना समेत बड़ी संख्या में समाज जन एवं नगर वासी उपस्थित थे।


देवजी पटेल ने माताश्री हीराबा को 100 वें जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि मां हमारे जीवन की प्रथम गुरु होती हैं जो जीवन के प्रत्येक क्षण हमारा मार्गदर्शन करती है. माताश्री हिराबा के चरणों को मेरा कोटि-कोटि नमन आपने एक राष्ट्रभक्त को राष्ट्र के नाम अर्पित किया. आपकी शिक्षा, आपके संस्कार, आपके त्याग को मेरा सादर वन्दन. प्रभु श्री राम से मेरी प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ एवं दिर्घायु रहें।  

प्रीतेश गाँधी प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ कहा कि हर सफल व्यक्ति के पीछे एक स्त्री का हाथ होता है और माँ के चरणों में तो सभी तीर्थ-धाम होते है. उनके आशीर्वाद से तो एक फ़क़ीर भी अमिर बन जाता है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं माताश्री हिराबा को उनके 100वें जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए मैं माता जी के चरणों को नमन करता हूँ।

  शशि पवार भाजपा ज़िला अध्यक्ष ने कहा कि माँ हीरा बा के 100वें जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. देश के प्रत्येक नागरिक को माताश्री हीरा बा पर गर्व है।

लखमसी भानुशाली पूर्व अध्यक्ष श्री गुजराती समाज धमतरी ने कहा कि ईश्वर से ऊंचा माँ का दर्जा होता है, सारे संसार का प्रेम माँ रूपी शब्द में ही व्यक्त हो जाता है।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने