जबरन शराब खरीदवाने की कोशिश, चाकू से हमला, कुरूद पुलिस ने किया 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार

 


 धमतरी।शुक्रवार 2 जून को प्रार्थी कुलेश्वर पटेल उम्र 23 वर्ष ग्राम कुर्रा थाना कुरूद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने चाचा के साथ जिला सहकारी बैंक मरौद आया था।बैंक के काम के बाद दोपहर में देशी शराब दुकान कुरूद में शराब खरीदने काउंटर तरफ जा रहे थे। उसी समय आरोपी मिथुन सतनामी एवं कमल सतनामी द्वारा मेरे लिए भी शराब खरीदो करके बोले। मना करने पर दोनों आरोपी मां बहन के अश्लील गाली गलौज कर  मिथुन सतनामी अपने पास रखे धारदार हथियार चाकू से प्रार्थी को चोट पहुंचाया। रिपोर्ट पर धारा 294,323,506,324,327,34 भादवि कायम किया गया।


उच्च अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी  प्रणाली वैद्य ने आरोपियों को पकड़ने तत्काल टीम रवाना किया।पता तलाश दौरान आरोपी आरोपी तीरथ उर्फ मिथुन सतनामी पिता हरिदास उम्र 25 वर्ष एवं कमल सतनामी पिता निजाम दास उम्र 24 वर्ष चंडी पारा कुरूद से पूछताछ की गई।अपराध स्वीकार किया।आरोपी मिथुन  सतनामी से एक स्टील चाकू जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

 संपूर्ण विवेचना कार्यवाही एवं गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक प्रणाली वैद्य सउनि टीका राम साहू आर. पुष्पेद्र बेलचंदन एवं सैनिक चेमन चेलक शामिल रहे।

Post a Comment

और नया पुराने