आधुनिक जीवनशैली एवं परवरिश पर सेमिनार 26 को

 

दिव्या त्रिवेदी जानी

धमतरी।श्री लोहाणा महिला मंडल धमतरी द्वारा  26 जून रविवार को गुजराती समाज भवन बनियापारा में सेमीनार का आयोजन किया गया है। इसमें दुर्ग से दिव्या त्रिवेदी जानी (स्पेशल ऐजुकेटर) आधुनिक जीवनशैली एवं परवरिश पर बच्चों एवं पालकों को अपना वक्तव्य देंगी। सेमीनार को दो वर्गों में बांटा गया है, पहला वर्ग में 14 वर्ष से उपर के स्कूली बच्चों का 4 बजे से ”आधुनिक जीवनशैली एवं बच्चे” विषय पर सेमीनार रखा गया है एवं इसके पश्चात् दूसरा वर्ग पालकों के लिए 5ः15 बजे से ”आधुनिक बच्चो की परवरिश” विषय पर सेमीनार संपन्न होना है। 

  दिव्या त्रिवेदी जानी को इस क्षेत्र में 16 वर्ष का अनुभव है। एकाग्रता, अनुशासन, समाज एवं देश के प्रति कर्तव्य, बच्चों में डर आत्मविश्वास में कमी, व्यवहार समस्या, उत्साह आदि विषयों पर उनकी बौद्धिक पकड़ बहुत मजबूत है।इनकी बाते बच्चों एव उनके पालको के मनः पटल पर घर कर जाते है। व्यक्तव्य से बहुत से बच्चो एवं पालको का जीवन सुधरा है। उपरोक्त जानकारी श्री लोहाणा महिला मंडल की अध्यक्ष  वंदना मिराणी  ने दी।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने