राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन,400 से ज्यादा खिलाड़ी हुए शामिल

 


कराते एक प्राचीन कला,बचाने का सराहनीय प्रयास:विजय देवांगन


भूपेंद्र साहू

धमतरी।प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजेश गंजीर की स्मृति में चतुर्थ राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन धमतरी कराते संघ द्वारा आमा तालाब स्थित बाबू पंडरीराव कृदत्त इनडोर स्टेडियम में किया गया।उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर विजय देवांगन व विशेष रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना, शिहान विजय तिवारी (सिको काई कराते इंटरनेशनल छ.ग), एमआईसी,सदस्य राजेश ठाकुर,ज्योति वाल्मीकि, ब्रम्हय्या नायडू,कमल पूजन उपस्थित रहे।  उपस्थित अतिथियों ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


महापौर विजय देवांगन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कराते हमारे देश की प्रचीन कलाओं में से जीवन जीने का एक बेहतरीन कला है जिससे विषम परिस्थितियों में अपनी रक्षा किया जा सकता है यह एक आध्यात्मिक कला है और इस कला को बचाने के लिए कराते संघ का यह आयोजन बहुत ही प्रशंसनीय जिससे यह कला सभी लोग सिख सकें, सभी प्रतिभागी खिलाड़ी खेल भावना के साथ इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे और अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे सभी खिलाड़ियों और संघ के पदाधिकारियों को मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई। 

कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा इस प्रकार के बड़े आयोजन होने से जिले के खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच मिलेगा जिससे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें आयोजन समिति बधाई के पात्र हैं जिन्होंने कराते जैसी प्रतियोगिता का आयोजन किया। 

इस दौरान धमतरी कराते डू एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक सिन्हा ने बताया कि इसमें प्रदेश से लगभग 400 खिलाड़ी शामिल हुए हैं।इस अवसर पर उपाध्यक्ष सोहन चक्रधारी,कोषाध्यक्ष बिकास दत्ता,सचिव गोविंद राम,बसंत चक्रधारी एवं सदस्य सहित बड़ो सख्या मे खिलाड़ी उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने