ग्राम भोयना में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में रंगमंच सह कमरा निर्माण कार्य का भूमि पूजन
धमतरी।धमतरी शहर से लगे ग्राम भोयना में विधायक की अनुशंसा से स्वीकृत रंगमंच सह कमरा निर्माण का भूमि पूजन विधायक रंजना डीपेंद्र साहू, जनप्रतिनिधियों सरपंच उपसरपंच पंचायत के सदस्य सहित ग्रामीणों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने भूमि पूजन स्थल पर गांव के सभी सुख दुःख के सहभागी बनकर अपना जीवन यापन कर रहे वयोवरिष्ठ पंच परमेश्वर की तरह उपस्थित वृद्धजन दीनदयाल साहू, सुदे सिंह ठाकुर, ईश्वर देवांगन, परदेसी साहू, मदन साहू, सरजू गायग्वाल से आशीर्वाद लेते हुए उन्हीं के कर कमलों से विधि विधान से पूजाअर्चना कराते हुए भूमि पूजन को सम्पन्न कराया।
भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद समस्त ग्रामीणों को बधाई देते हुए उपस्थित जनों को गांव में मूलभूत सुविधाओं, जन समस्याओं के मुद्दे पर विधायक ने विस्तृत चर्चा किए एवं उन्होंने कहा कि गांव के वरिष्ठ एवं वृद्धजन हमारे जीवन के वह धूरी है जिनसे हमें सदैव आगे बढ़ने की सीख मिलती है, उन्होंने अपने जीवन का संपूर्ण समय चाहे वह त्यौहार का पल हो या फिर सुख या दुख की घड़ी हमेशा उनके द्वारा सही मार्ग बताते हुए आगे बढ़ने के लिए हमारे आने वाले भविष्य के कर्णधारों एवं युवापीढ़ी को प्रोत्साहित किए हैं, उनका आशीर्वाद हम सबके लिए अनमोल धरोहर है। विधायक श्रीमती साहू ने गांव की जनसमस्याओं से रूबरू होते हुए जल्द ही दुर करने की बात कहीं। जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने सभी ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए भूमि पूजन की बधाई दिए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनीश देवांगन कैलाश देवांगन धनुष देवांगन, गोपी किशन पांडे, पुनीत यादव, नारायण साहू, गजानंद साहू, भोलाराम साहू, गिरधर विश्वकर्मा, कन्हैया ध्रुव, श्यामलाल ध्रुव, सुनील कुमार, उपेंद्र सिन्हा, संतोष सोनवानी, खेलू राम साहू, कुशल साहू, उर्मिला ध्रुव, दुर्गेश्वरी, नर्मदा यादव, राधा बाई, तनुजा नेताम सहित समस्त पंचायत एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का आभार सरपंच महोदया ने किया।
एक टिप्पणी भेजें