रायपुर । शहीद पूर्णानंद साहू को मरणोपरांत उनके परिवार को शौर्य चक्र दिया गया। यह सम्मान राष्ट्रपति भवन में मंगलवार को पूर्णानंद के माता-पिता को दिया गया। इस दौरान मां उर्मिला बाई की आंखों में आंसू आ गए तो पिता लक्ष्मण साहू का सीना फक्र से चौड़ा हो गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद खुद स्टेज से उतरकर सम्मान दिए।
ज्ञात हो कि ग्राम जंगलपुर जिला राजनांदगांव निवासी पूर्णानंद साहू 10 फरवरी 2020 को बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में माओवादियों से लोहा लेते हुए नक्सल मोर्चे पर शहीद हो गये थे । शहीद पूर्णानंद साहू कोबरा बटालियन 204 में थे । उनका चयन 2013 में सीआरपीएफ के लिए हुआ था। शौर्य चक्र 31 मई को माता पिता उर्मिला साहू , लक्ष्मण साहू को राष्ट्रपति के हाथो मिला ।
एक टिप्पणी भेजें