कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने सभी अधिकारियों को अपने अधीनस्थ अमले को भी जल्द बूस्टर डोज लगाने प्रेरित करने कहा
धमतरी।जिले में 23 से 30 जून तक कोविड 19 टीकाकरण का महाभियान चलाया जाएगा। इसके मद्देनजर कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने ऐसे सभी छूटे हुए पात्र हितग्राही, जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है, उन्हें इस महाभियान के दौरान टीका लगाने की अपील की है। उन्होंने अधिकारियों को अपने अधिनस्थ अमले को जल्द बूस्टर डोज लगाने प्रेरित करने कहा। साथ ही 60 साल या इससे अधिक उम्र वाले सभी पात्र हितग्राहियों को बूस्टर डोज लगाने का भी आग्रह किया है।
समय सीमा की बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि जिले में कोविड बीमारी एक बार फिर दस्तक दे चुकी है और अब तक दो लोग संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश के अन्य जिलों में भी लोग कोविड से संक्रमित हो रहे हैं और कुछ जिलों में कोविड संक्रमण का दर दो प्रतिशत से ज्यादा दर्ज हुआ है, जो कि चिंतनीय है। इसके मद्देनजर सभी पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण कराना जरूरी है, जिससे कि बीमारी की चैन को तोड़ा जा सके तथा कोविड से लड़ने के लिए इम्युनिटी बढ़ाई जा सके। इसलिए आगामी 23 से 30 जून तक महाभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 12 लाख 55 हजार 924 कोविड टीकाकरण हो चुका है। इनमें पहला डोज छः लाख 78 हजार 739 (102 प्रतिशत), दूसरा डोज पांच लाख 63 हजार 517 (78 प्रतिशत) और 13 हजार 668 बूस्टर डोज शामिल है। बूस्टर डोज अभी भी 76 हजार 791 लोगो को लगना बचा है। इसलिए यह सब कवायद की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें