मुकेश कश्यप
कुरुद। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार व जिला कांग्रेस कमेटी मार्गदर्शन मे केंद्र की मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कुरुद के पुराना बाजार चौक में विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय सत्याग्रह का आयोजन विधानसभा प्रभारी अंबिका मरकाम के नेतृत्व सोमवार को किया गया।
नगर के पुराना बाजार चौक के मुख्य मंच से विधानसभा के समस्त कांग्रेसी एकजुट होकर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को युवाओं के साथ एक छलावा व बकवास बताया।इस विरोध प्रदर्शन का मुख्य आकर्षण यह रहा कि मुख्य मंच को सभी महिला मातृ शक्तियों को समर्पित करते हुए कांग्रेस नेत्रियों को मंच प्रदान कर सम्मान प्रदान किया गया।अन्य सभी कांग्रेस मंच के नीचे से बैठकर सत्याग्रह किये।
कांग्रेस जनों ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक तरफ जहां मोदी सरकार की गलत नीतियों से देश गर्त में जा रहा है, वहीं दूसरी ओर बढ़ती महंगाई व जनहित योजनाओं के ठीक तरह से लागू न होने के कारण आम जनता हलाकान है।और अब अग्निपथ योजना से युवा वर्ग हताश ,निराश व अपने की कैरियर चिंता में डूबी हुई है।यह योजना पूरी तरह से भारतीय सेना का अपमान है।
इस दौरान मुख्य रूप से इस कार्यक्रम की विधानसभा प्रभारी व सिहावा की पूर्व विधायक अंबिका मरकाम,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा, भखारा ब्लाक अध्यक्ष मुकेश कोसरे,जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी,जनपद अध्यक्ष शारदा साहू,छाया विधायक लक्ष्मीकांता साहू,जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर,सुमन साहू,कुसुमलता साहू,मीना बंजारे,गोविंद साहू,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष भरत नाहर,हेमन्त साहू,जिला प्रवक्ता नीलम चन्द्राकर,जिला महामंत्री प्रमोद साहू,अमरदीप साहू,वरिष्ठ कांग्रेसी प्रहलाद चंद्राकर,विधि प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पांडेय,जिला महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सन्ध्या कश्यप,जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव,नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर,किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रहास साहू,जिला महिला कांग्रेस प्रवक्ता ईश्वरी तारक,युकां विधानसभा अध्यक्ष व पार्षद देवव्रत साहू,सभापति डुमेश साहू,रोशन जांगड़े, पार्षद उत्तम साहू,राघवेंद्र सोनी,तारेंद्र साहू,पूर्णेद्र देव साहू,ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष उमाशंकर साहू,जितेंद्र जोशी,महामंत्री कृष्णकुमार साहू,पप्पू राजपूत, लव चन्द्राकर,चंद्रप्रकाश देवांगन,लेखराम साहू,पंकज जोशी,रवि शर्मा,ब्लॉक प्रवक्ता योगेश चन्द्राकर,संतोष साहू,होमेन्द्र साहू,गिरीश साहू,तोषण साहू,संतोषी निषाद,रूखमणी साहू,भारतभूषण साहू,नेतराम साहू,तारेंद्र साहू,हेमराज विश्वकर्मा,तुलसी साहू,पुनाराम साहू,उमेश कुमार,तिलक राज सोनकर,जितेंद्र साहू,भीखमराम यादव,अशोक साहू,रामप्रकाश साहू,रामचन्द्र साहू,मानकराम, वीरेंद्र कुमार देवांगन,चुन्नीलाल ध्रुव, सोहन साहू, भरत साहू, गोपाल साहू,नागेश्वर साहू, दिवाकर सेन,तिलकराम ध्रुव,खम्हन लाल साहू,दुलेन्द्र साहू,रुद्रनाथ साहू,तीजुराम, रतिलाल कोठरे ,सोहन कश्यप सहित कुरुद विधानसभा के समस्त कांग्रेसजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें