देश की प्रगति एवं युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक है: प्रीतेश गाँधी

 


श्री गुजराती समाज राजनांदगाँव एवं श्री गुजराती शिक्षण संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक में शामिल हुए प्रीतेश गाँधी 


रायपुर। रमेश मोदी संरक्षक सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ एवं  देवजी पटेल अध्यक्ष एनआर गुजराती एसोसिएशन के मार्गदर्शन में शनिवार  को राजनांदगाव में श्री गुजराती समाज के वरिष्ठ जन एवं श्री गुजराती शिक्षण संघ राजनांदगाँव के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया.।बैठक में श्री गुजराती समाज राजनांदगाँव एवं श्री गुजराती शिक्षण संघ के कार्यों, शिक्षण संस्थानों एवं सामाजिक उत्थानों तथा श्री गुजराती समाज भवन में ऑडिटोरियम (हॉल) एवं कंप्यूटर कक्ष बनाने के विषय में चर्चा की गयी।

 इस अवसर पर प्रीतेश गांधी प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़, सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के संरक्षक रमेश पटेल,पाटीदार समाज के अध्यक्ष कांति पटेल, राजनांदगांव गुजराती शिक्षण संघ के अध्यक्ष नाथा रायचा, राजनांदगांव पाटीदार समाज के उपाध्यक्ष  हीरा पटेल, गुजराती शिक्षण संघ के उपाध्यक्ष एवं सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के सह सचिव श्री पवन पटेल, राजनांदगांव पाटीदार समाज के सचिव श्री हरी पटेल, गुजराती शिक्षण संघ के संरक्षक  प्रवीण भाई काथरानी, लोहाणा समाज के ज्ञाती रत्न  जगदीश भाई कोटक, गुजराती शिक्षण संघ के सचिव  गिरीश ठक्कर, गुजराती शिक्षण संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष योगेश मानेक एवं कार्यकारिणी सदस्य नरेश तन्ना,  योगेश कोटक,  तरुण पटेल, विनय पटेल, हिमांशु राइचा,  कृष्णा कोटक, आशीष ठक्कर समेत अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित थे.

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने