पेट्रोल,डीज़ल के लिए जद्दोजहद शुरू,ग्राहकों को लगानी पड़ रही है लंबी लाइन

 

शहर के दो पंप में खत्म हो चुका है तेल


भूपेंद्र साहू

धमतरी। जिले में पेट्रोल पंप की किल्लत का असर धमतरी शहर में भी देखने को मिला है। धमतरी में पेट्रोल के लिए ग्राहकों को लगानी पड़ रही है।डिपो से पेट्रोल की सप्लाई नहीं होने से कई पेट्रोल पंप बंद है।

कालटैक्स पेट्रोल पंप के संचालक अब्दुल रहमान ने बताया कि 15-20 दिनों से डिपो से सप्लाई अच्छे से नहीं आ पा रही है। जिसके चलते कई पेट्रोल पंप बंद होने लगे है।पहले पेट्रोल के लिए हमें पेट्रोल टैंकर आने के बाद पैसा देना पड़ता था। अब एडवांस में पैसा जमा करते हैं। तब जाकर मुश्किल से टैंकर की सप्लाई होती है।जिसके चलते ग्राहकों को पेट्रोल के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। डिपो में बात करने पर बताया जाता है कि ऊपर से सप्लाई सही ढंग से नहीं हो पा रही है। बताया कि जब तक सप्लाई सुचारू रूप से नहीं हो जाती ।तब तक ऐसी दिक्कत आती रहेगी ।अगर डिपो से सप्लाई सुचारू रूप से हो तो दिक्कत खत्म हो जाएगी।

आरवी कुमार पेट्रोल पंप के संचालक सौरभ नंदा ने बताया कि उनके पम्प में पेट्रोल डीजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने