शाला प्रवेशोत्सव की तैयारियों की कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने की समीक्षा
धमतरी। मानसून को ध्यान में रख ज़िले की रेत खदानों में आगामी 15 अक्टूबर तक उत्खनन प्रतिबंधित कर दिया गया है, किंतु स्वीकृत भंडारण से रेत का परिवहन किया जा सकता है। इसके मद्देनजर कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने पुलिस, राजस्व एवं खनिज विभाग को अवैध रेत उत्खनन पर निगाह रख कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। भण्डारण से रेत परिवहन के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों पर ओवरलोडेड हाईवा वाहन ना चलें, इसके लिए भी ज़िले में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए खनिज, परिवहन, पीएमजीएसवाई और पुलिस अमले को संयुक्त रूप से काम करना होगा।
जिले में गुरूवार 16 जून को सभी स्कूल खुल रहे हैं। इसके तहत 06 से 14 साल तक की उम्र के सभी बच्चों का शाला में प्रवेश को शाला प्रवेशोत्सव के तौर पर मनाया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल हटकेशर में सुबह 10 बजे से किया जाएगा। इस दौरान नवप्रवेशित बच्चों का मिठाई, गुलाल, पुस्तक, गणवेश वितरण कर स्वागत किया जाएगा। साथ ही प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान किया जाएगा। इसके मद्देनजर कलेक्टर ने सभी स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव को बेहतरीन तरीके से मनाने के निर्देश दिए।
एक टिप्पणी भेजें