धमतरी। विगत कई वर्षों से ग्राम खरेंगा के हृदय स्थल पर निर्मित रंगमंच पूर्ण रुप से जर्जर स्थिति में था। कई वर्षों से समस्त ग्रामीणों के द्वारा रंगमंच निर्माण की मांग की जा रही थी। उक्त स्थल पर समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से विभिन्न समितियों द्वारा रामचरितमानस कथा, भागवत महापुराण, रामधुनी जैसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन आयोजित किया जाता हैं। रंगमंच के जर्जर हो जाने के कारण किसी भी समय पर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती थी। इस यथास्थिति को सरपंच एवं समस्त ग्रामवासी ने विधायक को अवगत कराया। विधायक ने विधानसभा विकास निधि के द्वारा निर्माण कार्य की स्वीकृति करवाई। जिसका भूमिपूजन विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर समस्त ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
विधायक ने समस्त ग्रामवासियों एवं पंचायत के सदस्यों को रंगमंच सह कमरा निर्माण के भूमि पूजन की बधाई दी व समस्त ग्रामवासियों के साथ बैठकर विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए क्षेत्र की जनहितैषी सुविधाओं एवं समस्याओं के संबंध में चर्चा की ग्रामीणों की सामूहिक एकता से सभी कार्यो को करने के लिए प्रेरित किया। भाजपा के वरिष्ठ एवं प्रदेश साहू समाज महामंत्री दयाराम साहू ने क्षेत्र में निर्माण कार्य की गतिशीलता देख विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, सदस्य जनपद सदस्य गोपाल साहू, हिरेंद्र साहू, सुभाष साहू, कमलेश साहू, जीवधन सिंह साहू, मोहनलाल, रामखिलावन, सोनू राम, बसंत साहू, तुलसीराम, रामदयाल, संतोष कुमार, विनोद विश्वकर्मा, पुष्पा साहू, आनंद साहू, रामरतन विश्वकर्मा सहित ग्रामीण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। आए हुए अतिथियों का आभार ग्राम पंचायत की सरपंच अंबिका ध्रुव ने किया।
एक टिप्पणी भेजें