अनुसूचित जाति एवं जनजाति अभ्यर्थियों से 26 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित
राजू पटेल
बलरामपुर रामानुजगंज ।संघ लोक सेवा आयोग (यू.पी.एस.सी.) की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हेतु प्रोत्साहन योजना अंतर्गत प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं जनजाति अभ्यर्थियों को संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा 1 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने जानकारी दी कि इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास ब्लॉक-डी, भूतल, इन्द्रावती भवन, नया रायपुर अटल नगर में अंतिम तिथि 26 जुलाई तक जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र समय-सीमा में रजिस्ट्रर्ड डाक सेवा से भी उल्लेखित पते पर भेजा जा सकता है। पात्रता, शर्तें तथा आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ट्रायबल डॉट जीओव्ही डॉट इन से डाउनलोड किया जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें