गंगरेल बांध में आवक बंद होने से सभी गेट किए गए बंद, पेन स्टॉक से सिर्फ 2600 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी। अंचल में कुछ दिनों पहले लगातार बारिश के बाद अब 2 दिन से बारिश थम गई है। जिसकी वजह से गंगरेल बांध में आवक भी धीरे-धीरे कम होने लगा। मंगलवार तक आवक पूरी तरह से बंद हो गया। जिसकी वजह से महानदी में छोड़े जाने वाले पानी को भी बंद कर दिया गया है। रुद्री बराज से भी बहुत कम पानी छोड़ा जा रहा है। वर्तमान में गंगरेल बांध में 98%, मुरूमसिल्ली में 43%,दुधावा में 32.60%, और सोंडुर में 36% पानी भरा हुआ है।

सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता एके पलाड़िया ने बताया कि गंगरेल बांध में आवक बंद होने की वजह से सभी गेट बंद कर दिए गए हैं। सिर्फ पेनस्टॉक से 2600 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

 रुद्री सिंचाई विभाग के एसडीओ डीएस कुंजाम ने बताया कि बराज से दो गेट के माध्यम से 1600 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने