धमतरी।छत्रपति शिवाजी मराठा मंगल भवन धमतरी में छत्तीसगढ़ मराठा समाज महिला प्रकोष्ठ एवं मराठा समाज धमतरी के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय कोरोना टीकाकरण शिविर का शुभारंभ किया गया।जिसके मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन रहे। अध्यक्षता मराठा समाज के अध्यक्ष रविंद्र राव माने ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोद राव रण सिंह पूर्व अध्यक्ष मराठा समाज, अशोक पवार पूर्व अध्यक्ष मराठा समाज, महेंद्र बाबर महासचिव मराठा समाज चंद्रकांत जाधव वरिष्ठ समाजसेवी ,डॉ डीके तुर्रे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नीलू पवार पार्षद मराठा पारा वार्ड , रोशनी पवार जनपद सदस्य थे।कार्यक्रम का शुभारंभ मां तुलजा भवानी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विजय देवांगन ने कहा कि विगत 2 वर्षों में हमने कोरोनावायरस से लड़ते हुए गुजारे हैं इस बीच में हमने बहुत से अपनों को खोया है लेकिन इससे बचने का सिर्फ एक कारगर तरीका टीकाकरण ही है। हम अपने और अपने परिवार जनों को टीकाकरण हेतु जागरूक करें प्रोत्साहित करें।मराठा समाज अध्यक्ष ने लोगों में टीकाकरण के लिए जागरूकता लाने की जरूरत पर बल देने का आव्हान किया।कार्यक्रम में 310 लोगों का टीकाकरण हुआ। जिसमें कोविशील्ड के 250 डोज एवं को वैक्सीन के 60 डोज है।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मराठा समाज के महिला मंडल के सदस्यों का विशेष रूप से सराहनीय एवं उल्लेखनीय योगदान रहा। छत्तीसगढ़ मराठा समाज महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष कविता योगेश बाबर ने सभी अतिथियों समाज जनों एवं विशेष रूप से महिला मंडल के प्रति आभार व्यक्त किया। इस टीकाकरण का लाभ मराठा समाज के सदस्यों के अलावा आसपास के वार्ड के लोगों ने भी उठाया जिसमें सदर उत्तर वार्ड ,सदर दक्षिण वार्ड ,बांस पारा वार्ड ,मराठा पारा वार्ड ,रामबाग गोकुलपुर क्षेत्र के निवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर घनश्याम राव रकटाटे ,संजय रकटाटे,मुकेश पंवार ,ऋतुराज पवार, सुशांत पवार,हर्शल मोहिते ,चिराग रकटाटे,दीपक लोंधे ,नवीन जाचक ,विक्रम जगताप , अभिमन्यु बाबर ,योगेश बाबर , वर्षा रणसिंह ,कल्पना रणसिंह , शशि पवार ,प्रगति पवार ,ज्योति रणसिंह ,ज्योति अतुल रणसिंह , शोभा गायकवाड ,डॉ अपूर्वा शिंदे ,सरोज रकटाटे ,रचना चौहान ,प्रतीक्षा बाबर ,प्रतिभा जाधव ,प्रतिभा जगताप ,अनीता पवार ,संगीता पवार ,क्षमा वाहिले उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें