भूपेंद्र साहू
धमतरी।कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव के अंतर्गत 18 वर्ष से5 ऊपर सभी उम्र के लोगो को निःशुल्क टीकाकरण का शुभारंभ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धमतरी में महापौर विजय देवांगन ने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी के तुर्रे की उपस्थिति में किया। इस उद्घाटन समारोह में आये महापौर विजय देवांगन टीकाकार डोज स्वयं लगवाने के साथ ही अपने साथ आये पार्षदों को भी टीकाकरण करवाया, जिसके लिए उनका आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में डॉ रेहाना कदीर,डॉ पूजा जैन,अनुराग गुप्ता, मनोज वाधवानी, नुपुर पाण्डेय,केन्द्र कुमार, सूरज अग्रवाल ,सतरूपा साहू ,खेम देवांगन ,धनेश्वरी साहू ,बिंदु पटेल तिलक साहू , दुष्यंत साहू , पिलेश , विष्णु , जानकी यादव सोमप्रकाश साहू मौजूद थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के. तुर्रे ने बताया कि जिले में छः लाख 82 हजार 734 लोगों को पहला खुराक, पांच लाख 88 हजार 741 को दूसरा और 26 हजार 678 को प्रिकॉशन डोज लगे हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे और प्रिकॉशन डोज के बीच का अंतराल नौ माह (39 सप्ताह) था, जिसे संशोधित कर अब 06 माह (26 सप्ताह) कर दिया गया है। जिले में 18 से 59 साल तक की उम्र के पांच लाख 16 हजार 500 लोगों को प्रिकॉशन डोज दी जानी है। इसमें से अब तक 3.9 प्रतिशत लोगों को ही टीका लगा है। बताया गया है कि यह टीका सभी उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और जिला चिकित्सालय में निःशुल्क लगाया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें