कलेक्टर एवं एसपी ने एडिशनल एसपी पाॅल को प्रतीक चिन्ह एवं गिफ्ट भेंट कर किया सम्मानित
धमतरी।15 जुलाई को धमतरी पुलिस जिले में पदस्थ एएसपी निवेदिता पाॅल को स्थांनांतरण पर जिला जगदलपुर के लिए कार्यमुक्त किया गया। जिन्हें सोमवार को विदाई दी गई।
कलेक्टर पी.एस.एल्मा एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने प्रतीक चिन्ह एवं गिफ्ट से सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल ने धमतरी जिले में बिताये अपने अनुभव को उपस्थित स्टॉफ के साथ साझा किया।
इस विदाई समारोह में कलेक्टर पी.एस एल्मा,पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चंद्रा,उप पुलिस अधीक्षक (I.U.C.A.W.)सारिका वैद्य,उप पुलिस अधीक्षक अजाक रागिनी मिश्रा,उप पुलिस अधीक्षक (एस. जे.पी.यू.) भावेश साव, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आर. के.मिश्रा,रक्षित निरीक्षक के.देव राजू,निरीक्षक शेर सिंह बंदे, गगन वाजपेई, सत्यकला रामटेके, शंकर लाल नवरतन,दीपा केंवट, शोभा मंडावी, सूबेदार रेवती वर्मा ,स्टेनो अखिलेश शुक्ला, लक्ष्मी ध्रुव, सनत वर्मा, गोवर्धन सिंह ठाकुर,संतोष साहू,सउनि.प्रेम प्रसाद उपाध्याय,रामावतार राजपूत, दिनेश चंदेल एवं चन्द्रभूषण साहू, डिगेश शर्मा एवं अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे,।
नए एएसपी नेअधिकारी कर्मचारियों से मिलकर लिया परिचय
19 जुलाई को नव पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर ने धमतरी जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदभार ग्रहण किया।पदभार ग्रहण करते ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त अधिकारी /कर्मचारियों से मिलकर परिचय लिया एवं सभी को एक साथ टीम के रूप में कार्य करने के लिए निर्देश दिया।नव पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
एक टिप्पणी भेजें