हाईकोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट की तामिली में अर्जुनी पुलिस ने बिहार से किया आरोपी को गिरफ्तार

 


 

एनडीपीएस.(गांजे)के मामले में न्यायालय ने आरोपी को कई बार जारी किया गया था गिरफ्तारी वारंट


धमतरी।एनडीपीएस.(गांजे)के मामले में  कई बार न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।आरोपी मेडिकल दस्तावेजों के आधार पर जमानत पर रिहा हुआ था। उच्च न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी करने के बाद अर्जुनी पुलिस ने बिहार से धर दबोचा है।

 आरोपी अखिलेश कुमार सिंह पिता रामचीज उम्र 42 वर्ष निवासी एकौना थाना बड़हरा जिला भोजपुर (बिहार ) के विरूद्ध न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया । प्रकरण में आरोपी को अगामी सुनवाई 20 जुलाई के पूर्व गिरफ्तार कर पेश किये जाने हेतु आदेशित किया गया।


जिसको पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर नेसर्वोच्च प्राथमिकता के साथ थाना प्रभारी अर्जुनी को समय सीमा में तामील कर अदम तामीली से उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर को पेशी तारीख के पूर्व अनिवार्य रूप से सूचित किया जाना सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया था।

थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक गगन वाजपेई ने अर्जुनी पुलिस की टीम बनाकर बिहार भेजा था,टीम ने 10 जुलाई को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी को न्यायालय पेश किया जायेगा।उक्त कार्यवाही में प्रआर. रमेश साहू, आर.गोपी सोनकर,मानसिंह मरकाम शामिल रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने