शहर के पानी निकासी व्यवस्था का महापौर ने किया निरीक्षण

 


 जल भराव क्षेत्रों एवं नालों की स्तिथि का जायजा लिया


धमतरी। शहर का पानी इकट्ठा होकर रत्नाबांधा, मुजगहन से होकर आगे नालों में बहता है बाईपास निर्माण होने से नई  परिस्थिति पैदा होने का अंदेशा सभी को है इसलिए लगातार जिलाधीश नगर निगम के महापौर,सभापति बायपास से होने वाले उत्पन्न परिस्थितियों पर नजर रखे हुए हैं। सोमवार को नगर निगम महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह, एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर, केंद्र कुमार पेंदारिया ने बाईपास मार्ग के मुजगहन के पास का निरीक्षण किया। इस संबंध में कलेक्टर को अवगत कराया गया कि जहां पर तीन रो का पाइप डालना था वहां पर केवल एक रो पाइप डला हुआ है अभी पानी कम गिर रहा है इसलिए पानी निकल रहा है किंतु आगे पानी ज्यादा गिरने पर शहर का पानी वहां पर भर सकता है। 


कलेक्टर पीएस एल्मा ने तत्काल कार्रवाई करने हेतु बायपास के अधिकारियों को निर्देशित किया। बायपास बन जाने के पूर्व पानी निकासी का समाधान निकालना अत्यंत आवश्यक है अन्यथा बाद में इसकी परेशानी शहर सहित मुजगहन,लोहरसी, रत्नाबांधा के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। महापौर विजय देवांगन नगर निगम के कंट्रोल रूम के माध्यम से शहर के पानी भराव की स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जहां आवश्कता हो रही है वहा तत्काल नगर निगम की टीम को भेज कर निदान करने का प्रयास किया जा रहा है ।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने