धमतरी।पावन धर्म धरा नगरी धमतरी में जैन श्वेतांबर भगवंत आचार्य श्री पूर्णानंद सागर सुरीश्वर, परम पूज्य तरुण प्रभा श्री जी, प्रखर व्याख्यानी सुमित्रा श्री जी,गुरु कृपा पात्र प्रिय मित्रा श्री जी, प्रवचन पदु मधुस्मिता श्री जी का आगमन इतवारी बाजार स्थित जैन मंदिर में 4 माह के लिए चतुर्मास में हुआ है। साधु भगवंतो के आगमन पर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू सहित महिलाएं शीश पर कलश लेकर स्वागत किए। इस अवसर पर विधायक रंजना साहू ने समस्त साधु भगवंतो का दर्शन लाभ वंदन करते हुए आशीर्वाद लिया। कहा कि साधु भगवंतो के आगमन से पारम्परिक संस्कृति, विविधता, एकता, अखंडता, और धार्मिक आस्था की धर्म नगरी धमतरी की धरा पावन हो गई। धर्म और ज्ञान कि अविरल गंगा जैनाचार्य व साध्वियों के आगमन से धमतरी में बहेंगी। उनका चरण वंदन करते हुए विधायक ने समस्त क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर जैन श्वेताम्बर साधु भगवंतो के चातुर्मास आगमन पर जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, कविन्द्र जैन, महेंद्र पंडित, डीपेंद्र साहू, दौलत वाधवानी, पिंटू डागा, सुरज शर्मा, विजय गोलछा, अशोक राखेचा, सतीश नाहर, राजमल राखेचा, नीरज नाहर, सरिता नाहर, अंजना सेठिया, ममता गोलछा, रीना नाहर, सहित समाज जनों ने आशीर्वाद लिया।
एक टिप्पणी भेजें