धमतरी। ज़िले के सभी अधिकारी-कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थित हों। कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने समय-सीमा की बैठक लेते हुए सभी ज़िला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे भी समय पर कार्यालय में उपस्थित हों और मातहतों की भी समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें, ताकि कार्यालय समय पर संचालित हो और हितग्राहियों को असुविधा ना हो।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आहूत इस बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने आयुक्त नगर निगम से सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए की जा रही कार्रवाई की प्रगति की जानकारी लेते हुए, लोगों में जागरूकता लाने और इसके इस्तेमाल पर रोक लगाने सतत् कार्रवाई करते रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने शासन की महती कृष्ण कुंज योजना की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज के लिए तैयारियां कर लेने के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने मानसून के मद्देनजर जलाशयों में जल भराव की स्थिति की समीक्षा की। बताया गया कि अभी तक गंगरेल जलाशय में 52.6% जलभराव है। बाकी जालाश्यों में भी पानी की आवक हो रही है।बैठक में कलेक्टर ने समय सीमा के विभागों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उनका गुणवत्तापूर्वक निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत प्रियंका महोबिया, एडीएम ऋषिकेश तिवारी सहित ज़िला स्तरीय अधिकारी और स्वान के वीसी से एसडीएम सहित अनुभाग स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।
एक टिप्पणी भेजें