आज से प्रारंभ होगा छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा का चौदहवां सत्र
धमतरी।छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है,जिसको देखते विपक्षी दल ने भी सरकार को विभिन्न मुद्दों में घेरने अपनी तैयारी शुरू कर दी है,जिसमें धमतरी का प्रतिनिधित्व करते हुए क्षेत्र की विधायक रंजना साहू अपने विधानसभा में प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति,विधानसभा की बदहाल सड़के ,जगह जगह जलभराव जैसी स्थितियां और नगर निगम की निष्क्रियता जिससे शहर की जनता को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जैसे विभिन्न जनहित के मुद्दों को विधानसभा में रख कर सदन का ध्यानाकर्षित कराएंगी।ज्ञात हो कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधानसभा में मुखर रहती हैं पूर्व में भी किसानों और महिलाओं के हक की आवाज़ को उन्होंने सदन में बुलंद किया है,जिनकी वाकपटुता की तारीफ पूरे प्रदेश में है।विधायक ने हमेशा ही पूरी सक्रियता से अपने क्षेत्रवासियों के हक की लड़ाई लड़ी है जिसके परिणामस्वरूप आज विपक्ष में होते हुए भी अपने क्षेत्र में तमाम विकास कार्य किये हैं।
एक टिप्पणी भेजें