धमतरी।धमतरीवासियों की बहुप्रतीक्षित रेलवे यार्ड व रैक पॉइंट की मांग को सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष प्रितेश गांधी ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री भारत सरकार रावसाहेब पाटिल दानवे के समक्ष नई दिल्ली में मुलाकात कर पत्र के माध्यम से रखी। केंद्रीय राज्यमंत्री श्री दानवे ने मांग पत्र पर संज्ञान लेते हुए रेलवे विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया ।
सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष प्रितेश गांधी ने केंद्रीय रेलवे राज्यमंत्री श्री दानवे को जानकारी देते हुए बताया कि धमतरी जिला को छत्तीसगढ़ के धान मिलिंग के लिए सबसे महत्वपूर्ण जिला माना जाता है। धमतरी में लगभग 150 राईस मिले है साथ ही Shellac फैक्ट्री , Oil इंडस्ट्रीज एवं कोल्ड स्टोरेज है। धमतरी, रायपुर और बस्तर मार्ग में स्थित प्रमुख व्यवासियिक केंद्र है।
प्रीतेश गांधी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पत्र नं 2015/W-2/SECR/GC/01, dt 30/05/2018 को केन्द्री-धमतरी रेल लाईन के विस्तृत स्टीमेट को स्वीकृति प्रदान की गई थी । यह रेल लाईन धमतरी जिले के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगी। धमतरी से प्रतिवर्ष लगभग 250 रैक चावल, 90-100 रैक बारदाना एवं खंडा के साथ-साथ Shellac फैक्ट्री एवं तेल इंडस्ट्रीज व कोल्ड स्टोरेज से भी सामान बाहर जाते है। गांधी ने रेल राज्य मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल अंतर्गत आने वाले केन्द्री-धमतरी रेलवे लाइन में रेलवे यार्ड व रैक पॉइंट स्वीकृति की मांग की। धमतरी में रेलवे यार्ड व रैक पॉइंट बनने से बस्तर मार्ग पर पड़ने वाले जिले का विकास होगा साथ ही व्यापार व्यवसाय बढ़ने से रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे।
एक टिप्पणी भेजें