Video:जब मंत्री कवासी लखमा रिस्क लेकर पिकअप में बैठकर बाढ़ का पानी पार किया,कोंटा क्षेत्र पहुंचकर लिया जायजा

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा शनिवार को नारायणपुर से सुकमा और बीजापुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर पहुंचे । उद्योग मंत्री कवासी लखमा अपने भ्रमण के दौरान दोनों जिलों में जिला प्रशासन के अधिकारियों से बाढ़ की स्थिति की जानकारी लेकर और राहत और बचाव के निर्देश दिए । 

कलेक्टर, एसपी ट्रेक्टर में बैठकर गए

मंत्री कवासी लखमा नारायणपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर सुकमा जिले के कोंटा के लिए निकले थे वहां पर लैंडिंग की सुविधा नहीं मिल पाने की वजह से हेलीकॉप्टर को सुकमा में ही लैंड किया। मंत्री  को अपने क्षेत्र में राहत के लिए पहुंचना था तो बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में वह खुद पिकअप में ही बैठकर निकल पड़े।

ऐसा रिस्क लेने के लिए कलेक्टर, एसपी ने मना किया था। जब मंत्री को जाते देखा तो कलेक्टर, एसपी को  ट्रेक्टर में बैठकर जाना पड़ा। वहां पर पहुंच कर मंत्री ने राहत सामग्री के साथ बोट भी दिया जिससे  राहत कार्य तेजी से चल सके।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने