धमतरी/मगरलोड।पीड़िता ने थाना मगरलोड में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि 11 अगस्त की रात्रि करीबन 11.30 बजे चुम्मन लाल फोन लगाकर घर के बाहर बुलाकर शादी का प्रलोभन देकर अपने स्कूटी में बैठाकर धमतरी ले जाकर सीनेट सिटी कालोनी में स्थित फ्लैट में जबरदस्ती शारिरिक संबंध बनाया। जिस पर थाना मगरलोड में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पीड़िता की रिपोर्ट में थाना मगरलोड में 17 अगस्त को धारा 366,376( 2 )(N)भादवि कायम किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर निरीक्षक राजेश जगत , सउनि तेजू राम सिन्हा, आर० गजानंद साहू ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी चुम्मन लाल साहू 23 वर्ष पिता अंजोरी लाल, निवासी भैसमुण्डी थाना मगरलोड को 19 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा।
एक टिप्पणी भेजें