पोटियाडीह में यादव समाज द्वारा आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल हुई विधायक रंजना साहू
धमतरी।यादव समाज का मुख्य कार्य गौ माता की सेवा करना है, यह परम सौभाग्य यादव समाज के बंधुओं को मिला है जो नित प्रतिदिन गौ सेवा करते हैं, किंतु समाज के उत्तरोत्तर विकास के लिए नशेपान दूर रहकर शिक्षा, व्यवसाय, रोजगार के क्षेत्र में कार्य कर समाज का विकास करें, क्योंकि समाज को प्रेरणादायक कार्यों के माध्यम से ही आगे ले जाया जा सकता है, उक्त बातें विधायक रंजना साहू ने ग्राम पोटियाडीह में यादव समाज द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पर कही।
आगे विधायक ने कहा कि प्रतिवर्ष भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को समस्त क्षेत्र में बड़े हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी पर्व के रूप में मनाते हैं, यह दिन यादव समाज के लिए विशेष दिन है क्योंकि भगवान विष्णु ने यादव कुल में श्री कृष्ण के रूप में अवतार लिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जगत राम यादव ने समाज की विकास एवं संरचना पर विस्तृत चर्चा किए।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दमयन्ती साहू,जनपद सदस्य जागेश्वरी राकेश साहू, शहर मण्डल महिला मोर्चा अध्यक्ष रितिका यादव, सरपंच सीताराम ध्रुव, उपसरपंच जितेंद्र यादव, बसंत साहू ग्राम विकास समिति अध्यक्ष, ईश्वर देवांगन, विजय देवांगन, होमन लाल यादव यादव समाज अध्यक्ष, दुष्यंत यादव, दिलीप यादव, हेमू यादव सहित यादव समाज के पदाधिकारी, समाजिक गण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें