मगरलोड शासकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता के तहत मानव श्रृंखला बनाया गया

 



मगरलोड
। यशवंतराव मेघा वाले शासकीय महाविद्यालय मगरलोड  के प्रभारी प्राचार्य डॉ घनश्याम देवांगन  के निर्देशन में स्वीप प्रभारी डॉ यशोदा साहू के मार्गदर्शन में कैंपस एम्बेसेडर कुलेश्वर सिन्हा और भगवती साहू के साथ मिलकर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। डॉ. यशोदा साहू ने बताया कि लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती हैl इस प्रणाली पर आधारित समाज व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।lहर व्यक्ति जो अपनी 18 साल की उम्र पूरी कर चुका है उसे वोट डालने का अधिकार है ।

 मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों के माध्यम से महाविद्यालय के सभी पात्र छात्र-छात्राओं को voter helpline app (VHA)के माध्यम से फार्म भरने के लिए प्रेरित किया जा रहा है lसमस्त छात्र छात्राओं को ऑनलाइन फॉर्म 6 एवं 6 B हेतु प्रेरित किया जा रहा है l इसी तारतम्य में महाविद्यालय में मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया lकार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ घनश्याम देवांगन स्वीप प्रभारी डॉ यशोदा साहू एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने