जिले में पूरे हर्षोल्लास से मनाई गई स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ
उत्कृष्ट कार्य करने वाले किए गए सम्मानित
धमतरी ।राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगांठ धमतरी जिले में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस बार लोगों ने घर-घर में तिरंगा लगाया और देशप्रेम की भावना से जिलेवासी सराबोर रहे।
हर बार की तरह इस बार भी जिला मुख्यालय में मुख्य समारोह डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित एकलव्य खेल परिसर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव, संसदीय कार्य, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन विकास, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट, पंचायत एवं ग्रामीण विकास शकुन्तला साहू ने ठीक सुबह नौ बजे ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में राष्ट्रगान गाया गया इसके बाद प्रदेश का राजकीय गीत हुआ। मुख्य अतिथि ने कलेक्टर पी एस एल्मा और पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के साथ परेड का निरीक्षण करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आम जनता के नाम संदेश का वाचन किया। साथ ही एकता और अखंडता का संदेश देते रंग-बिरंगे गुब्बारे नील गगन पर छोड़े गए। इसके साथ ही हर्ष फायर हुआ।
जिले में इस बार नौ प्लाटून ने मार्चपास्ट किया। इनमें जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, नगरसेना बल पुरूष, नगर सेना बल महिला, एनसीसी सीनियर डिवीजन बालक, एनसीसी सीनियर डिवीजन बालिका, एनसीसी जूनियर डिवीजन बालिका, एनसीसी जूनियर डिवीजन नेवी बालक और रेडक्रॉस शामिल हैं। मैदान गीला होने और रिमझिम फुहार के बाद भी मार्च पास्ट के दौरान जबरदस्त जोश दिखा
मुख्य समारोह में नक्सल मुठभेड में जिले के 38 शहीदों के परिजनों को मुख्य अतिथि ने शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। मुख्य समारोह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 46 लोगों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस दौरान गौठानों में संचालित सभी गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए धमतरी के परसतराई स्थित हमर गौठान सेवा समिति को जहां 25 हजार रूपए, शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं खाद उत्पादन में उत्कृष्ट कार्य करने पर डाही, चटौद, सरगी, गढ़डोंगरी रैयत की महिला स्व सहायता समूहों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। खाद विक्रय में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कसावाही, बकली, केकराखोली, दुगली की महिला स्व सहायता समूह को प्रशस्ति पत्र दिया गया। गोबर खरीदी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पोटियाडीह, गातापार, मोहंदी, छिपली के गौठान समिति को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न स्तर पर आयोजित रंगोली, पेंटिंग, निबंध, भाषण प्रतियोगिता में पहला तीन स्थान प्राप्त करने वाले 21 विद्यार्थियों को मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया गया। इसी तरह खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 14 अगस्त को आयोजित स्वतंत्रता दौड़ में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले सात लोगों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
मुख्य समारोह में विधायक धमतरी रंजना साहू, महापौर विजय देवांगन, ज़िला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष धमतरी गूंजा साहू,धमतरी मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू, कुरूद मंडी अध्यक्ष नीलम चंद्राकर, ज़िला पंचायत सदस्य तारिणी चंद्राकर, श्रीमती कविता योगेश बाबर, जनपद सदस्य , पार्षद गण, पूर्व विधायक धमतरी गुरुमुख सिंह होरा, शरद लोहाणा, मोहन लालवानीसहित अन्य गणमान्य नागरिक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रियंका महोबिया, जिले के अन्य अधिकारी-कर्मचारी , आमजन मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें