अप्लास्टिक एनीमिया का होम्योपैथिक इलाज विषय पर अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथिक सेमिनार में व्खायान देंगे डॉ. द्विवेदी

 



इंदौर।हेनिमेन कॉलेज आफ होम्योपैथी बर्कशायर यूनाइटेड किंगडम द्वारा 24 नवंबर 2022 को लखनऊ भारत में अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथिक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अप्लास्टिक एनीमिया का होम्योपैथिक इलाज विषय पर व्याख्यान देने के लिए इंदौर के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. एके द्विवेदी को आमंत्रित किया गया है। 

हेनिमेन कॉलेज आफ होम्योपैथी बर्कशायर यूनाइटेड किंगडम द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार 24 नवंबर को होटल रिगनेंट, निराला नगर लखनऊ उत्तरप्रदेश में सुबह 9 बजे से अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथिक सेमिनार आयोजित किया गया है। जिसमें देश-विदेश के कई वरिष्ठ होम्योपैथिकि चिकित्सक अलग-अलग बीमारियों पर अपने-अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथिक सेमिनार का थीम  "इफीकेसी आफ होम्योपैथी इन मेनी एक्यूड एंड क्रार्निक केसस" रखा गया है। 

हेनिमेन कॉलेज आफ होम्योपैथी बर्कशायर यूनाइटेड किंगडम के निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. शशिमोहन शर्मा होम्योपैथी चिकित्सा पर अलग-अलग देशों में अलग-अलग समय पर अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथी सेमिनार का आयोजन करते रहते हैं, इसी तारतम् में इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथी सेमिनार के लिए लखनऊ, उत्तरप्रदेश भारत का चयन किया गया है। डॉ. शशिमोहन शर्मा के अनुसार भारत के होम्योपैथिकि चिकित्सकों तथा होम्योपैथिक चिकित्सा के छात्र-छात्राओं को इस सेमिनार से काफी कुछ नया जानने-सिखने का अवसर प्राप्त होगा। स्थान सीमित होने के कारण लोगों को शीघ्र पंजीयन करा लेना चाहिए। 


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने