कृष्ण जन्माष्टमी पर बच्चों ने फोड़ा मटका ,राधा-कृष्ण बन मोहा मन

 

कुरुद।नगर की शैक्षणिक संस्था किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के पावन अवसर पर फैंसी ड्रेस स्पर्धा ,मटका फोड़ ,कबड्डी, रस्सी कुद व रस्सी खींच की प्रतियोगिता आयोजित की गई ,जिसमे बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपने प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया।नर्सरी कक्षा के नन्हे-मुन्हे बच्चो ने कृष्ण-राधा का रूप धारण कर सब का मन मोहा लिया।



            सर्वप्रथम शिक्षकों ने बच्चों को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व से जुड़ी मान्यता का वर्णन कर इससे जुड़ी कथा का वर्णन किया।तदुपरांत क्रमवार खेलो का आयोजन हुआ।जिसमें प्राथमिक कक्षा के बच्चों ने रस्सी खींच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान खींचा।ततपश्चात माध्यमिक कक्षाओं के लिए कब्बड्डी स्पर्धा हुई,जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए बच्चों ने प्रभावित किया। हाई-हायर कक्षा के विद्यार्थियों के लिए रस्सा खींच स्पर्धा में बच्चों ने ध्यान आकर्षित किया।अंत मे सबसे मुख्य कार्यक्रम मटका फोड़ हुआ,जिसमें बच्चों ने आंख में पट्टी बांधकर कुछ गज की दूरी पर चलते हुए डंडे से मटका फोड़कर सबको चकित कर दिया।समस्त स्पर्धाओं में भाग लिए बच्चों ने अपनी प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया,जिसकी सराहना सभी ने की।


              इस अवसर पर विद्या किरण शिक्षण समिति अध्यक्ष गोविंद मगर,सचिव गोपाल मगर ,वनिता मगर, प्राचार्य अंकिता सिंह, आर.के.खरे, मुकेश कश्यप, वेदलता सिन्हा,जमुना देवांगन,पोषण साहू ,वेदप्रकाश कंवर ,शीलनिधि साहू,नवीन यादव,दुर्गेश लक्ष्मी नारायण साहू ,गोपिका साहू, अरशी रिजवी , भाग्यश्री सोनवानी, डिलेश्वरी साहू,रवीना ध्रुव, आकांक्षा साहू,रूपेंद्र कंवर,ज्योति ध्रुवंशी ,तीरथ दीवान,भगवान दास जोशी,ऋतु निर्मलकर सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने