Video:जब एसपी ऑफिस में निकला अचानक नाग साँप, दाद देनी होगी आरक्षक हेमंत की खिलौनों की तरह पकड़ लिया

 


 भूपेंद्र साहू

धमतरी।शनिवार शाम लगभग 6:30 बजे एसपी ऑफिस में अचानक नाग सांप निकल गया। जिसको पुलिस विभाग के एक्सपर्ट कोतवाली थाना में पदस्थ हेमंत चंद्रवंशी ने बड़ी आसानी से हाथों में पकड़ कर ऐसे लपेट लिया जैसे कोई श्रृंगार कर रहा हो।साँप को सुरक्षित स्थान में छोड़ दिया गया। सांप के निकल जाने से कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। 


बता दें कि हेमंत चंद्रवंशी न सिर्फ पुलिस विभाग के लोगों के घरों की सांप निकालने में मदद करते हैं बल्कि कोई भी यदि परिचित  उन्हें बुलाता है तो वह आसानी से सांप निकालकर उसे सुरक्षित स्थान में छोड़ देते हैं।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने