द्वितीय छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2022 धमतरी में 18 सितंबर को

 


 धमतरी। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ की छत्तीसगढ़ वेटरन्स टेबल टेनिस समिति के तत्वावधान में धमतरी जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा द्वितीय छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2022 का आयोजन श्री गुजराती समाज भवन, धमतरी में रविवार को किया जायेगा। यह प्रतियोगिता पुरुष एवं  महिला वर्ग में 40+, 50+, 60+, 65+,70+, 75+  में करायी जाएगी।  

  


इस प्रतियोगिता में धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, भिलाई, कोंडागांव, बिलासपुर, रायपुर,कोरबा, रायगढ़ व अन्य जिलों के लगभग 80 खिलाड़ियों के आने की संभावना है।।धमतरी जिला टेबल टेनिस संघ के द्वारा यह तीसरा आयोजन है।उक्त प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।यह जानकारी संघ के सचिव राजेश शर्मा ने दी है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने