बटंची चाकू लेकर लोगों को डराने धमकाने वाले आरोपी को नगरी पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी को लेकर निकाला जुलूस

 


धमतरी।पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर एएसपी मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी.नगरी मयंक रणसिंह के नेतृत्व में गणेश झांकी एवं विसर्जन शांतिपूर्ण संपादन के लिए चाकू बाजों एवं बटंची चाकू एवं धारदार हथियार रखने वालों पर नजर रखी गई थी।


इसी तारतम्य में नगरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ज्ञानेन्द्र नेताम और अपचारी बालक दोनों एक साथ बटंची चाकू हाथ मे लेकर नाहटा चौक नगरी के पास लोगो को डरा धमका रहे हैं। सूचना पर नाहटा चौक पहुंचकर ज्ञानेन्द्र नेताम एवं अपचारी बालक को घेराबंदी कर पकडा गया।  दोनो के कब्जे से धारदार बटंची चाकू जप्त किया गया। ज्ञानेन्द्र कुमार नेताम उर्फ गग्गु पिता कचरू नेताम एवं अपचारी बालक को तथा धारदार बटंची चाकू जप्त कर विधिवत कार्यवाही किया गया।

 अवैध रूप से बटंची चाकू रखना पाये जाने पर धारा 25 , 27 आर्म्स एक्ट , धारा 34 भादवि कायम किया गया तथा न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया गया। आरोपी ज्ञानेन्द्र कुमार नेताम को लेकर पुलिस ने जुलूस भी निकाला ताकि आरोपियों को सबक मिल सके।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने