डीपेंद्र साहू गुजरा एवं जुनवानी में आयोजित डीजे डांस प्रतियोगिता में शामिल हुए,प्रतिभागियों का किया उत्साहवर्धन
धमतरी।श्री सिद्धि विनायक गणेश उत्सव समिति जूनवानी एवं गुजरा के तत्वावधान में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए अनेक पुरस्कार रखे गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
आतिथ्य उद्बोधन में कहा कि डांस करने वाले कलाकारों का अपनी कला को दिखाने का सर्वोत्तम मंच डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन है, जिसमे डांस दिखाने का अवसर मिलता है, सामूहिक, एकल, युगल नृत्य के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति देकर स्थान अर्जित करते हैं, वास्तविक में इन कलाकारों का सर्वश्रेष्ठ इनाम दर्शक दीर्घा द्वारा मिले उत्साहवर्धन तालियों की गड़गड़ाहट है जो कलाकारों को आगे बढ़ने का प्रोत्साहित करती है। पूर्व सरपंच राकेश साहू ने कहा कि डीजे की धुन में पैर थीरकने लग जाते हैं, और कलाकारों का सुंदर प्रस्तुति मन मोह लेती है, श्री साहू ने प्रतिभागियों की कला की सराहना किए। इस अवसर पर गौकरण साहू कुंजी लाल साहू, सुनील कुमार ध्रुव, गंगा राम साहू, खिलेश हीरालाल सोनकले कामता प्रसाद, खेमू राम साहू, राजेश साहू, नंदलाल साहू, त्रिभुवन साहू, धर्मेंद्र जंजीर, प्रकाश कुमार, घनश्याम साहू, राकेश कुमार, विमललाल, पीयूष कुमार बनपेला, केसरी लाल गंजीर, वीरेंद्र कुमार, भूपेंद्र कुमार, वामन देव, किशोर कुमार, गीतेश सेन सहित बड़ी संख्या में कार्यक्रम का आनंद लेने ग्रामीण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें