रूद्री पुलिस एवं सायबर टीम ने नाबालिग को भगाकर शारिरिक शोषण करने वाले नाबालिग बालक को उत्तर प्रदेश से पकड़ा

 

 


धमतरी। प्रार्थी ने 5 सितंबर को रुद्री थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी नाबालिक बालिका को कोई अज्ञात बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर 2 सितंबर को भगा ले गया है। रिपोर्ट पर थाना रूद्री में धारा 363 भादवि कायम किया गया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी शरद ताम्रकार ने टीम बनाकर भेजा। पीड़िता को 10 सितंबर को दस्तयाब किया गया। एवं पीड़िता के अनुसार आरोपी मथुरा उत्तरप्रदेश ले जाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया था। प्रकरण में धारा 366 ( क ) , 376 ( 2 ) ( ढ ) भादवि एवं 4 , 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी गई। 


 पीड़िता के बताये स्थान मथुरा एवं बिजनौर उत्तरप्रदेश ग्राम रायपुर मलुक उर्फ कागपुर थाना धामपुर में प्रकरण के विधि से संघर्षरत् बालक के निवास में दबिश देकर अभिरक्षा में लेकर किशोर बोर्ड न्यायालय धमतरी में पेशकर न्यायिक रिमाण्ड में संप्रेक्षण गृह माना दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि तानसिंह साहू,आर योगेश साहू , महेश्वर ध्रुव को रवाना किया गया था एवं सायबर सेल के कमल जोशी,धीरज डड़सेंना का योगदान रहा।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने