जन चौपाल में महापौर, सभापति को नागरिकों ने सुनाई अपनी समस्या

 



नागरिकों के समस्याओं से हुए अवगत,निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को दिया निर्देश

धमतरी।महापौर विजय देवांगन ने गुरुवार की सुबह करीब 2 घंटे  सोरिद,जोधापुर वार्ड मे पार्षदो के बुलावे पर सभापति अनुराग मसीह,आयुक्त विनय कुमार के साथ आम नागरिकों की समस्या का निराकरण करने (सोरिद शांति चौक मे) जन चौपाल लगाया। इस जन चौपाल के माध्यम से आम जनता सीधे महापौर से रूबरू हुए।
महापौर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सीधे जनता से जुड़ाव है,ताकि अलग-अलग वार्डों की समस्याओं से सीधे रूबरू हो सके। जन चौपाल के दौरान मिलने वाले सुझावों और शिकायतों पर अधिकारियों से बातचीत की जाएगी,वही इसके तत्काल निराकरण के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।
महापौर के करीब 2 घंटे चले जन चौपाल में नागरिकों ने उनसे मिलकर इस सकारात्मक पहल को लेकर महापौर की कार्यप्रणाली की सराहना की। महापौर को डाकबंगला पार्षद सोमेश मेश्राम,जोधापुर पार्षद दीपक गजेंद्र,सोरिद वार्ड पार्षद रितेश नेताम द्वारा विभिन्न निर्माण कार्य का आवेदन दिया गया, जिस पर महापौर ने संबंधित अधिकारियों को सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सूचीबद्ध कर  निराकरण निर्देश दिया।


महापौर द्वारा की गयी विभिन्न  घोषणाये
जन चौपाल में  सोरिद वार्ड की बुजुर्ग महिला गनेसा बाई उम्र 80 की मांग पर सोरिद डिपो पारा अटल आवास में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए महापौर द्वारा उनसे आश्रीवाद लेते हुए उक्त कार्य की घोषण की, साथ ही भरी पारा मे आंगनबाड़ी से बागतराई पुलिया तक बीटी रोड की जगह सीसी रोड निर्माण करने,राधा कृष्ण मंदिर के पास ग्रील,कोटा स्टोन लगवाने,अटल आवास में शौचालय में सीट बढवाने वा मरम्मत करवाने की घोषणा की गई।

वार्ड पार्षदों एवं वार्ड वासियों ने रखी अपनी मांगे
शांति चौक पर समतलीकरण, शेखर पांडे घर से अभिमन्यु सिन्हा घर समतलीकरण, समुदायिक भवन बरपारा से मुक्तिधाम तक विद्युत व्यवस्था सुधार कार्य,बाबा डबरा मे कुंड निर्माण एवं बोर खनन,गौरा चौराहा में बरझाड़़ तक नाली निर्माण,अटल आवास मे मरम्मत कार्य एवं शौचालय मरम्मत कार्य, राधा कृष्ण मंदिर के पास नाली निर्माण जैसे विभिन्न निर्माण कार्य एवं अन्य समस्याओं से
अवगत कराया।महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह ने सभी कार्यों को प्राथमिकता देते हुए वार्ड वासियों के आशीर्वाद से जल्द से जल्द बनवाने का आश्वासन दिया।


इस दौरान एमआईसी सदस्य केंद्र कुमार पेंदरिया,ब्लाक अध्यक्ष  ईश्वर देवांगन,पूर्व पार्षद दयाशंकर सोनी,कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार,सहायक अभियंता विजय मेहरा,राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर सहित स्टाफ व वार्डवासी मौजूद थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने