दर्री में आयोजित रामधुनी कार्यक्रम एवं रत्नाबांधा में आयोजित मानसगान प्रतियोगिता में शामिल हुई विधायक रंजना साहू
धमतरी। धर्मनगरी धमतरी के पावन धरा में निरंतर पितृपक्ष के पावन अवसर पर प्रभु श्री रामचंद्र की कृपा से क्षेत्र में रामधुनी कार्यक्रम एवं रामचरितमानस कथा का आयोजन किया जा रहा है।ग्राम दर्री में आयोजित छत्तीसगढ़ स्तरीय त्रि दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता एवं श्री राधे आरबीडी ग्रुप रत्नाबांधा द्वारा बाबा रत्नेश्वर मंदिर एवं हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित चार दिवसीय संगीतमय मानसगान प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक रंजना डीपेंद्र साहू शामिल होकर समस्त ग्रामवासियों को शुभकामनाएं दी। सर्वप्रथम भगवान श्री रामचंद्र जी के पूजा अर्चना करते हुए सभी गांव वासियों से जय जय श्रीराम के जयकारों से विधायक ने आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि श्रीराम हमारे एक आदर्श भगवान है जिन्होंने सम्पूर्ण मानव-जाति को ज्ञान तथा आदर्श का पाठ पढ़ाया है, प्राचीन काल से हमारे पूर्वजों ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए मेल मिलाप में जय राम व राम राम उच्चारण करते हुए हमारी संस्कृति को सहेजकर प्रभु का गुणगान किए हैं क्योंकि राम नाम को एक शक्तिशाली मंत्र के रूप में माना जाता है, जो पीड़ा को कम करते हुए उत्तेजित मन को सांत्वना देने का और सबसे बढ़कर मोक्ष का साधन प्रदान करने में प्रभु श्रीराम का नाम ही पर्याप्त है।
दयाराम साहू ने रामधुनी मंच को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन की कठिन से कठिन परिस्थिति में अपना धैर्य नहीं खोया है यह सीख हमें प्रभु श्री राम से सीखना चाहिए, जिन्होंने ने विसम परिस्थिति में भी अपना धैर्य नहीं खोया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामा देवी साहू ने बताया कि रामचरितमानस कथा श्रवण के लाभ को विस्तृत वर्णन किए। इस अवसर पर जनपद सदस्य गोपाल साहू, जनपद सदस्य धनेश्वरी साहू, मंडल महामंत्री कीर्तन मीनपाल, लता अवनेन्द्र साहू, नीलू रजक, सरपंच गीतेश्वरी निरंजन साहू, दर्री से ग्रामीण अघ्यक्ष शिवकुमार साहू, खुमान साहू, कांशीराम, ग्रामीण सचिव ललित साहू, चोखे लाल खिलेश्वर साहू, तुलेश्वर साहू, ग्राम रत्नाबांधा से शंकर नेताम सरपंच , जोहन मीनपाल, सीमांत साहू, नोहर मीनपाल, संतराम सेन , रामसिंग मंडावी, तेजनारायण मीनपाल, लिकेश मीनपाल, अजय मीनपाल, सुनील साहू, ठाकुर राम, विनय पद्मवार सहित बड़ी संख्या श्रोतागण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें