यातायात शिक्षा अभियान के तहत केन्द्रीय विद्यालय कुरूद और छाती स्कूल में यातायात कार्यशाला का आयोजन

 


 डीएसपी यातायात ने छत्तीसगढ़ी  में यातायात नियमों एवं कैरियर के संबंध में छात्र छात्राओं को दी  जानकारी


धमतरी।पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार एएसपी मेघा टेम्भुरकर साहू के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात  मणीशंकर चन्द्रा के टीम द्वारा लगातार यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में यातायात शिक्षा अभियान के तहत जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय एवं राजकीय मार्ग में स्थित स्कूलों का चिन्हांकित किया गया है , जहाँ पर निरंतर यातायात शिक्षा अभियान के तहत यातायात नियमों से संबंधित यातायात शिक्षा दिया जायेगा।


 बुधवार को केन्द्रीय विद्यालय कुरूद और उच्च माध्य विद्यालय छाती में यातायात शिक्षा अभियान आयोजन किया गया,जिसमें उप पुलिस अधीक्षक यातायात  मणीशंकर चन्द्रा ने चौक चौराहों में लगे सिग्नल के लाल बत्ती जलने पर स्टाप लाईन के पीछे रूके , हरी बत्ती जलने पर यदि रास्ता साफ हो तो आप जा सकते है , पीली बत्ती जलने पर यदि आप स्टाप लाईन के पीछे है , तो स्टाप लाईन में रूके , स्टाप लाईन पार कर चुके है , तो तत्काल आगे बढ़े।रोड मार्किंग , जंब्रा कासिंग , लेन मार्किंग सूचनात्मक संकेतात्मक एवं आदेशात्मक बोर्ड के संबंध में विस्तारपूर्वक बताकर संकेतों के पालन करने बताया गया , साथ ही सड़क पर पैदल चलने के नियम बताते हुए बताया कि जिन मार्गों में जेब्रा कासिंग है , तो इनके माध्यम से सड़क पार करने व जिन मार्गों में जेबा कासिंग नहीं होने पर मार्ग के दोनो ओर दॉये- बॉये देखकर जब कोई गाड़ी नहीं आ रही हो तब सुरक्षित स्थान से सड़क पार करने , मोंड़ के पास सड़क पार करते समय ध्यान से देखे व सुने की कोई गाड़ी तो नही आ रही है , गाड़ी चलने या हॉर्न की आवाज आने पर सड़क पार न करें । मार्ग में पैदल चलने के दौरान बॉये तरफ रोड किनारे या फुटपाथ पर ही चलें , अचानक या दौड़ कर सड़क पार न करें , रोड पर न खेले , बड़े व्यक्तियों के साथ ही सड़क पार करें । 

वाहन चालन के दौरान हेलमेट एवं सीटबेल्ट लगाने के फायदा बताकर यातायात नियमों का स्वयं पालन करनें और घर के अन्य सदस्यों , पड़ौसी , दोस्त यार रिश्तेदारों को पालन करने बताया गया , साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के छात्र - छात्राओं को भविष्य में कैरियर बनाने हेतु पढ़ाई व तैयारी करने के टिप्स भी दिया गया । 

यातायात शिक्षा कार्यशाला में केन्द्रीय विद्यालय से प्राचार्य शारदाशरण,शिक्षक प्रीति नेगी , हीरामोती साहू , पाल सर एवं 150 छात्र छात्राए , उच्च० माध्य० विद्यालय छाती से प्राचार्य बी आर साहू , शिक्षक अनिल कुमार नागवंशी , निकेत कुंभकार , निकिता सिन्हा , कल्पना हुकरे , रश्मि एवं अन्य शिक्षक एवं 500 छात्र - छात्राएं यातायात स्टॉफ प्र.आर. जितेन्द्र कृदत्त, पेमन साहू आर अनिल साहू , चन्दर जामदार , प्रेमेश कुंभकार एवं हाईवे पेट्रोलिंग 01 से आर . दीपक कोसरे खिलेश देवांगन उपस्थित रहे ।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने