कार में 239 पौवा अवैध शराब परिवहन करते कोचिया गिरफ्तार

 


 आरोपी के कब्जे 42 पौवा देशी प्लेन शराब,197 पौवा देशी मशाला शराब जप्त


मगरलोड। थाना मगरलोड पुलिस को  मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप से अपने कार शराब परिवहन करते देशी शराब दुकान से पाण्डुका रोड ले जा रहा है। तत्काल वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टाफ रवाना हुआ। मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम मगरलोड देशी शराब भट्ठी के आगे पाण्डुका मार्ग पर एक सफेद रंग के कार को रोककर संदेही लक्ष्मीनारायण मारकंडे पिता रामचरण मारकंडे उम्र 32 वर्ष ग्राम लीलर, थाना अर्जुनी को पकड़कर विधिवत तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से  42 पौवा देशी प्लेन, 197 पौवा देशी मशाला शराब कुल 239 नग देशी शराब जब्त किये। आरोपी लक्ष्मी नारायण मार्केंडेय के विरुद्ध धारा 32 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरीक्षक राजेश जगत,सउनि धनीराम नेताम ,आरक्षक कुनाल साहू , सुकलाल मरकाम,गोविंदा धृतलहरे, सैनिक महेश सिन्हा शमिल रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने